Recent Post

  • This is default featured slide 1 title

    Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

  • This is default featured slide 2 title

    Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

  • This is default featured slide 3 title

    Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

  • This is default featured slide 4 title

    Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

  • This is default featured slide 5 title

    Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

जानें अपना जीवन बीमा


जानें अपना जीवन बीमा

भारत में जीवन बीमा की शुरुआत सौ साल से भी पहले हुई थी.

दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले हमारे- जैसे देश में बीमा को उतना महत्व नहीं दिया जाता, जितना दिया जाना चाहिए. यहां हम एलआईसी के विशेष संदर्भों के ज़रिये पाठकों को जीवन बीमा की कुछ अवधारणाओं से अवगत कराने की कोशिश कर रहे हैं.

बहरहाल, यह बात ध्यान रखने योग्य है कि यहां हम जो कुछ भी बताने जा रहे हैं, वह एलआईसी की किसी पॉलिसी के नियम/ शर्तों या उसके लाभों या विशेषाधिकारों का विस्तृत ब्यौरा नहीं है.

विस्तृत जानकारी के लिए हमारे शाखा या मंडल कार्यालय से संपर्क करें. कोई भी एलआईसी एजेंट आपकी आवश्यवता के अनुरूप पॉलिसी का चुनाव करने और उसके भुगतान में आपकी मदद करके खुश होगा.
जीवन बीमा क्या है?
जीवन बीमा ऐसा अनुबंध है, जो उन घटनाओं के घटने पर, जिनके लिए बीमित व्यक्ति का बीमा किया जाता है, एक ख़ास रकम अदा करने का वादा करता है.

अनुबंध निम्नलिखित अवधि के दौरान बीमित रकम के भुगतान के लिए वैध होता है :
  • भुगतान तिथि, या
  • या नियत अवधि के अंतराल पर .खास-.खास तिथियों पर या?
  • दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर बशर्ते कि वह भुगतान अवधि से पहले हो
अनुबंध के तहत पॉलिसी धारक को नियत अंतराल पर निगम को प्रीमियमों का भुगतान करना होता है. एल.आई.सी.सार्वभौमिक रूप एक से ऐसा संस्थान माना जाता है, जो जोखिम दूर करता है और अनिश्चितता की जगह निश्चितता लाता है तथा आजीविका कमाने वाले के असामयिक निधन पर परिवार की समय से मदद करता है.

कुल मिला कर जीवन बीमा मृत्यु की वजह से पैदा होने वाली समस्याओं का सभ्यताजन्य आंशिक समाधान है. संक्षेप में, जीवन बीमा का संबंध हर व्यक्ति के जीवन में आने वाली दो समस्याओं से हैः
  1. समय से पहले व्यक्ति के मर जाने और अपने आश्रितों को उनके हाल पर छोड़ जाने
  2. बुढ़ापे तक बिना सहारे के जीने की
जीवन बीमा बनाम अन्य बचतें
बीमा अनुबंध
बीमा अनुबंध चरम सद्भावनापूर्ण अनुबंध होता है, जिसे तकनीकी तौर पर "चरम विश्वास" कहा जाता है। तमाम महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा करने का सिद्धांत इसी महत्वपूर्ण सिद्धांत पर आधारित है, जो हर तरह के बीमे पर लागू होता है.

पालिसी लेने के समय पालिसी धारक को सुनिश्चित कराना चाहिए कि प्रस्ताव प्रपत्र में पूछे गये तमाम सवालों के सही जवाब दिये जायें ब कोई भी .गलतबयानी , किसी भी ची.ज का खुलासा न करना या किसी दस्तावे.ज में धोखाधड़ी करके जोखिम य स्वीकार ' कराना बीमा अनुबंध को अमान्य और निरस्त कर देता है।

सुरक्षा
जीवन बीमा की मा.र्फत की जाने वाली बचत बचतकर्ता की मृत्यु हो जाने पर जो.खिम के र्खिंला.फ सुरक्षा की पूरी गारंटी देता है ब यही नहीं , निधन की स्थिति में जीवन बीमा पूरी बीमित रकम का भुगतान ( मय बोनसों के जहां बोनस मिलते हैं ) आश्र्वस्त कराता है ब जबकि दूसरी बचतों में सि.र्फ बचत की रकम मय ब्याज के अदा की जाती है

समृद्धि बढ़ाने में मदद
जीवन बीमा समृद्धि को प्रोत्साहन देता है ब यह दीर्घकालिक बचत का अवसर प्रदान करता है क्योंकि योजना में निहित आसान किस्तों में आसानी से भुगतान किया जा सकता है ब (मसलन्‌ प्रीमियमों का भुगतान या तो माहवार, तिमाही, छमाही या सालाना किस्तों में किया जाता है)

उदाहरणार्थ यवेतन बचत योजना' (जिसे आम तौर पर यएसएसएस' के नाम से जाना जाता है) के तहत बीमित व्यक्ति के वेतन से माहवार कटौती की मा.र्फत प्रीमियम के भुगतान का आसान उपाय मुहैया करती है

इस तरह के मामलों में नियोक्ता काटी गयी प्रीमियमें सीधे एलआईसी को अदा कर देता है ब वेतन बीमा योजना किसी भी संस्थान या प्रतिष्ठान के लिए आदर्श योजना होती है , अलबत्ता इसके साथ कुछ नियम/ शर्तें जु ड़ी होती हैं

नकदी
बीमा बचत के मामले में किसी ऐसी पालिसी की जमानत पर जो .क.र्ज मूल्य प्राप्त कर चुकी हो , .क.र्ज मिलना आसान होता है . इसके अलावा , जीवन बीमा पालिसी को व्यावसायिक .क.र्ज की जमानत के रूप में भी स्वीकार किया जाता है

ढकर राहत
आय कर और संपत्ति कर कटौती के उपयोग का भी जीवन बीमा सबसे उपयुक्त उपाय है ब जीवन बीमा की प्रीमियमों के रूप में अदा की जाने वाली रकम पर यह सुविधा उपलब्ध है , जो लागू आय कर दरों पर निर्भर करती है

करदाता कर .कानून के प्रावधानों का लाभ उठाकर करों में रिआयत पा सकता है . इस तरह के मामलों में बीमित व्यक्ति को दूसरी तरह की योजना के मु.काबले छोटी प्रीमियमें भरती होती हैं

जरूरत के समय पैसे
उपयुक्त बीमा योजना वाली पालिसी लेकर या कई अलग - अलग योजनाओं के समुय वाली पालिसी लेकर समय - समय पर पैदा होने वाली पैसों की .जरूरत को पूरा किया जा सकता है

बच्चों की पढ़ाई - लिखाई, गृहस्थी शुरू करने या शादी के. खर्चों या किसी. खास व.क्.फे में पैदा होने वाली मौद्रिक .जरूरतों को पूरा करना इन पालिसियों की मदद से आसान हो जाता है

इसके विपरीत पालिसी के पैसे व्यक्ति के सेवानिवृत्ति होने पर मकान बनवाने या दूसरे निवेशों जैसे कामों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं

इसके अलावा , पालिसी धारकों को मकान बनवाने या .फ्लैट .खरीदने के लिए .क.र्ज भी उपलब्ध कराया जाता है ( हालांकि इसके साथ कुछ शर्तें लागू होती हैं )
कौन खरीद सकता है पालिसी
कोई भी वयस्क स्त्री - पुरुष जो वैध अनुबंध कर सकता है अपना और उनका बीमा करा सकता है जिनके साथ उनके बीमा कराने योग्य हित जुड़े हों

व्यक्ति अपने पति / या पत्नी या बों का भी बीमा करा सकता है लेकिन इसके साथ कुछ शर्तें जु ड़ी होती हैं ब बीमा प्रस्तावों को स्वीकार करते समय निगम व्यक्ति के स्वास्थ्य , उसकी आय और दूसरे प्रासंगिक कारकों पर विचार करता है
स्त्रियों के लिए बीमा
राष्ट्रीयकरण ( 1955 ) से पहले कितनी ही बीमा कंपनियां स्त्रियों का बीमा करने के लिए अतिरिक्त प्रीमियमें लेती थीं या कुछ अवरोधक शर्तें लगाती थीं. बहरहाल, राष्ट्रीयकरण करने के बाद से जिन शर्तों पर औरतों का जीवन बीमा किया जाता है, उन शर्तों की समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है ब

आज की तारी.ख में कमाने वाली कामकाजी औरतों को मर्दों के समतुल्य माना जाता है . दूसरे मामलों में निवारक शर्त लगायी जाती है . वह भी सि.र्फ तब जब औरत की उम्र ३० साल तक हो और कराधान सीमा में आने लायक उसकी आमदनी न हो.
चिकित्सकीय .गैर चिकित्सकीय योजनाएं
आम तौर पर जीवन बीमा बीमित व्यक्ति के स्वास्थ्य की जांच के बाद किया जाता है . बहरहाल , जीवन बीमा को व्यापक प्रसार देने और असुविधाओं को टालने के लिए जीवन बीमा निगम बिना डाक्टरी जांच के बीमा सुरक्षा देने लगा है , जिसके साथ कुछ शर्तें जु ड़ी होती हैं.
लाभ के साथ और बिना लाभ की योजनाएं
कोई बीमा पालिसी लाभ आधारित हो सकती है या बिना लाभ की भी हो सकती है ब लाभ आधारित पालिसियों के मामले में घोषित बोनस की, अगर इस तरह के बोनस की घोषणा की गयी हो , एक निश्चित अवधि पर होने वाले नियमित मूल्यांकनों के बाद पालिसी के साथ आवंटन किया जाता है और अनुबंधित रकम के साथ उनका भुगतान देय होता है.

बिना लाभ वाली पालिसियों के मामले में बिना किसी जो ड़ के अनुबंधित रकम अदा की जाती है ब लाभ युक्त पालिसी की प्रीमियमों की रकम इसीलिए लाभ रहित पालिसियों के मु.काबले .ज्यादा होती है.
Share:

Jeevan Labh (836)

एलआईसी जीवन लाभ योजना

एलआईसी की जीवन लाभ योजना एक सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ, नॉन-लिंक्ड(शेयर मार्केट पर आधारित नहीं ) लाभ योजना है। मृत्यु अथवा मैचुरिटी(परिपक्वता) पर यह योजना आपके परिवार (नॉमिनी) या आपको (पालिसी धारक) को बीमित रकम के रूप में सुरक्षा के साथ लाभ भी प्रदान करती है। इसके साथ ही नॉमिनी को या पालिसी धारक को सिंपल रिवेर्सनरी बोनस तथा फाइनल एडीशन बोनस(अगर कुछ है तो) का भुगतान भी किया जाता है।

प्रारंभ तिथितालिका संख्याप्रोडक्ट का प्रकारबोनसयुआईएन
04 जनवरी, 2016836एंडोमेंटहाँ512N304V01


एलआईसी जीवन लाभ योजना में सहभागी होने की शर्तें तथा प्रतिबन्ध:


न्यूनतमअधिकतम
बीमित रकम (Rs)2,00,000कोई सीमा नहीं
पालिसी धारक की प्रवेश आयु8 वर्ष(पूर्ण)59 वर्ष(निकटतम जन्म तिथि से) - 16 वर्ष की पालिसी अवधि के लिए
54 वर्ष(निकटतम जन्म तिथि से) - 21 वर्ष की पालिसी अवधि के लिए
50 वर्ष(निकटतम जन्म तिथि से) - 25 वर्ष की पालिसी अवधि के लिए
अधिकतम परिपक्वता आयु75 वर्ष
पालिसी अवधि/ प्रीमियम भुगतान की अवधि(16/10) वर्ष
(21/15) वर्ष
(25/16) वर्ष
प्रीमियम भुगतान की विधिवार्षिक, छमाही, तिमाही और मासिक(ECS) विधि द्वारा

यह काम कैसे करता है:


वो लोग जो 8 से 59 वर्ष की उम्र सीमा के बीच आते हैं, इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में 16,21 तथा 25 वर्ष की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। चूँकि यह योजना, सीमित प्रीमियम भुगतान की योजना है, तो इसमें प्रीमियम भुगतान की अवधि हमेशा पालिसी अवधि या मैच्युरिटी अवधि से कम होती है। पालिसी अवधि के हिसाब से प्रीमियम भुगतान की अवधि इस प्रकार होगी,

  पालिसी अवधि और प्रीमियमपालिसी अवधिप्रीमियम भुगतान की अवधि
16 वर्ष10 वर्ष
21 वर्ष15 वर्ष
25 वर्ष16 वर्ष

एलआईसी जीवन लाभ योजना की मुख्य विशेषताएँ:

  • सीमित प्रीमियम भुगतान का अर्थ है, प्रीमियम भुगतान की अवधि का पालिसी अवधि या मैच्युरिटी अवधि से कम होना।
  • पालिसी धारक द्वारा लक्ष्य के साथ योजना बनाने के लिए 16, 21, तथा 25 वर्ष की अवधि के साथ योजना उपलब्ध।
  • एक ही समय पर सुरक्षा के साथ निश्चित रिटर्न की सुविधा उपलब्ध।
  • तीन वर्ष तक प्रीमियम भरने के बाद, इस योजना में लोन की सुविधा उपलब्ध।
  • दुर्घटना मृत्यु तथा दिव्यांगता लाभ राइडर के रूप में एड-ऑन राइडर्स उपलब्ध।
  • भरे जानेवाले प्रीमियम पर आयकर की धारा 80C के तहत कर में छूट उपलब्ध। (अधिकतम 1,50,000)
  • आयकर की धारा 10(10D) के तहत, मैच्युरिटी(परिपक्वता) राशि पर कर कर में छूट।
Share:

Jeevan Umang (845)

जीवन उमंग योजना - टेबल न. 845
एलआईसी की जीवन उमंग योजना एंडॉवमेंट के साथ-साथ आजीवन बीमा योजना है, जो पालिसीधारक को प्रीमियम भुगतान की अवधि के अंत से उसके जीवित रहने तक (आजीवन) नियमित भुगतान प्रदान करती है। यह एक पार्टीसिपेटिंग योजना है और इसके तहत पालिसीधारक को सिंपल रिवर्सनरी बोनस के साथ साथ फाइनल एडिसन बोनस का लाभ भी मिलता है।

एलआईसी जीवन उमंग योजना की प्रमुख विशेषताएं:
यह एंडॉमेंट के साथ साथ एक आजीवन बीमा योजना है।
प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8% का लाभ - आजीवन अथवा 100 वर्ष की आयु तक।
इस योजना के तहत सिंपल रिवर्सनरी बोनस के साथ साथ फाइनल एडिसन बोनस का लाभ।
प्रीमियम, मृत्यु लाभ और परिपक्वता (मैचुरिटी) लाभ पर कर लाभ।
एलआईसी जीवन उमंग योजना के तहत होनेवाले लाभ
नीचे सूचीबद्ध तरीके से एलआईसी जीवन उमंग योजना के लाभ दिए गए हैं।
मृत्यु लाभ:
यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु "जोखिम प्रारंभ तिथि" से पहले होती है तो - भुगतान किए गए सभी प्रीमियम नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को वापस कर दी जाती है।
यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु "जोखिम प्रारंभ तिथि" के बाद होती है तो - नामांकित व्यक्ति को मृत्यु पर मिलनेवाले बीमित रकम की भुगतान की जाती है।
यहाँ पर मृत्यु पर मिलनेवाले बीमित रकम का अर्थ निम्न में से सबसे अधिक है
वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा
मूल बीमित रकम + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिसन बोनस
मृत्यु लाभ कभी भी भुगतान किए गए सभी प्रीमियमों के 105% से कम नहीं होंगे।
मृत्यु लाभ में उल्लिखित प्रीमियम में कर, राइडर प्रीमियम और अंडरराइटिंग फैसलों के कारण बढे हुए प्रीमियम शामिल नहीं है।
सर्वाइवल लाभ:
प्रीमियम भुगतान अवधि के पूर्ण होने के एक साल बाद से प्रत्येक साल पॉलिसीधारक को मूल बीमित राशि का 8% प्राप्त होना शुरू हो जाएगा। यह राशि उसे प्रत्येक वर्ष तब तक प्राप्त होती रहेगी जब तक वह 100 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंच जाता ता है अथवा उसकी मृत्यु न हो जाती है, जो भी पहले हो।
परिपक्वता लाभ:
100 साल की उम्र होने पर, पॉलिसीधारक को बीमित राशि + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिसन बोनस का भुगतान किया जाएगा।
लोन की सुविधा:
एक बार सरेंडर मूल्य प्राप्त करने के बाद आप इस योजना के तहत लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। लगातार 3 साल तक प्रीमियम भरने के बाद ही यह योजना सरेंडर मुल्य को
प्राप्त करती है । लोन की राशि और ब्याज की दर लोन लेने के समय पर निर्भर करती है।
आइए इस योजना को हम उदाहरण के साथ समझते हैं:
मान लीजिए गौरव जिसकी उम्र 35 साल है, इस योजना में निम्नलिखित मानकों के आधार पर निवेश करता है।
बीमित रकम =  Rs. 5,00,000
योजना की अवधि = 100 - पालिसी में प्रवेश के वक्त की आयु = 100 - 35 = 65 वर्ष
प्रीमियम भुगतान की अवधि = 20 वर्ष
इस आधार पर वार्षिक प्रीमियम रु 26,105 + कर होगा।
चूँकि, योजना लेने के समय उनकी आयु 8 वर्ष से अधिक है, इसलिए जोखिम कवर तुरंत शुरू होगा।
परिदृश्य 1 - मान लीजिए 7 साल तक प्रीमियम भुगतान करने के बाद गौरव की मृत्यु हो जाती है
उनके नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को जो मृत्यु लाभ मिलेगा वो निम्न में से अधिक होगा।
वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा = रु 2,60,105
मूल बीमित राशि + सिंपल रिवेर्सनरी बोनस + फाइनल एडिसन बोनस = रु 5,00,000 + सिंपल रिवेर्सनरी बोनस + फाइनल एडिसन बोनस

वास्तव में, प्रीमियम भुगतान की अवधि से पहले किसी भी समय अगर गौरव की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी (नामांकित व्यक्ति) को यही लाभ मिलेगा।
परिदृश्य 2 - मान लीजिए योजना प्रारंभ होने के 22 सालों बाद गौरव की मृत्यु हो जाती है और उन्होंने अपने सभी 20 प्रीमियमों का भुगतान किया है।
चूंकि उन्होंने पूरे 20 सालों तक अपने सभी प्रीमियमों का भुगतान किया है, इसलिए वे 20वें साल के बाद से हर साल सर्वाइवल लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे और वो इस प्रकार होगा।
20 वीं प्रीमियम भुगतान करने के 1 साल बाद = बीमित रकम का 8% = रु. 5,00,000 का 8% = रु. 40,000

20 वीं प्रीमियम भुगतान करने के 2 साल बाद = बीमित रकम का 8% = रु. 5,00,000 का 8% = रु. 40,000

उनके नॉमिनी ( नामांकित व्यक्ति) को मृत्यु लाभ मिलेगा जो निम्न में से अधिक होगा।
वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा = रु. 2,60,105

मूल बीमित राशि + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिसन बोनस = रु. 5,00,000 + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिसन बोनस
नोट:  प्रीमियम भुगतान की अवधि के बाद से हर साल गौरव को, मूल बीमित रकम का 8 % मिलता रहेगा. अर्थात जब तक गौरव 100 साल का न हो जाए अथवा उसकी मृत्यु न हो जाए उसे, हर साल Rs. 40,000 मिलता रहेगा.
अगर प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद किसी भी समय गौरव की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ का भुगतान मिलेगा और पालिसी बंद हो जाएगी।
अब हर साल कि प्रीमियम प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद जीवित है, उसे मूल बीमा राशि का 8% मिलेगा। उसे ये रुपये मिलेगा 40,000 तक जब तक वह 100 वर्ष की आयु तक या उसकी मृत्यु तक, जो भी पहले हो, तक पहुंच जाता है।
इसके अलावा, यदि प्रीमियम प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद किसी भी समय मर जाता है, तो उसके नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ मिलेगा और पॉलिसी समाप्त हो जाएगी।
परिदृश्य 3 - अगर गौरव 100 वर्ष की आयु तक जीवित रहता है।
इस स्थिति में गौरव को प्रीमियम भुगतान की अवधि पूरी होने के बाद से प्रत्येक वर्ष सर्वाइवल लाभ के रूप में Rs. 40,000 मिलता रहेगा। 
इसी के साथ वह परिपक्वता लाभ के लिए भी योग्य है, जो = बीमित राशि + सिंपल रिवर्सनरी बोनस + फाइनल एडिसन बोनस।
एलआईसी जीवन उमंग योजना के तहत मिलनेवाले अतिरिक्त लाभ
इस योजना के तहत एक मामूली सा अतिरिक्त प्रीमियम भरकर निम्नलिखित राइडर का लाभ उठाया जा सकता है।
दुर्घटना मृत्यु तथा दिव्यांगता लाभ राइडर
दुर्घटना लाभ राइडर
न्यू टर्म अस्सुरंस राइडर
न्यू क्रिटिकल इलनेस लाभ राइडर
एलआईसी जीवन उमंग योजना में सहभागी होने की शर्तें तथा प्रतिबन्ध
  न्यूनतमअधिकतमबीमित रकमRs. 1,00,000कोई सीमा नहींप्रीमियम भुगतान की अवधि15,20,25 और 30 सालपालिसी टर्म100 - पालिसी में प्रवेश के समय की आयुप्रवेश आयु90 दिन55 सालप्रीमियम भुगतान के अंत में आयु30 साल70 सालप्रीमियम भुगतान मोड वार्षिक, छमाही, तिमाही और मासिक 
एलआईसी जीवन उमंग योजना की अतिरिक्त विशेषताएँ
पॉलिसी का रिवाइवल:
यदि ग्रेस पीरियड के बाद भी समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं किया जाता है, तो पॉलिसी बंद हो जाती है। आप अपनी इस बंद हुई पालिसी को पहले भुगतान किए गए प्रीमियम की तारीख से 2 साल के भीतर लेकिन परिपक्वता तारीख से पहले पुनः चालु करवा सकते हैं। इसके साथ ही आपको सारे बकाया प्रीमियम का भुगतान ब्याज (एलआईसी द्वारा निर्धारित किए गए ) के साथ करना पड़ेगा।
पेड-अप वैल्यू:
अगर तीन साल से कम तक के प्रीमियम का भुगतान किया गया है, और पालिसी को रिवाइव भी नहीं किया गया तो, ग्रेस पीरियड की एक्सपायरी के बाद योजना के अंतर्गत आनेवाले सारे लाभ बंद हो जायेंगे और किसी भी राशि का भुगतान पालिसीधारक को नहीं किया जाएगा। अगर कम से कम तीन साल तक प्रीमियम का भुगतान किया गया है, तो पालिसी बंद नहीं होगी बल्कि पेड-अप पालिसी में बदल जाएगी है और पालिसी अवधि के अंत तक जारी रहेगी। 
पेड-अप पॉलिसी के तहत मृत्यु पर बीमित रकम को "डेथ पेड-अप बीमित रकम" नामक एक योग से घटा दिया जाएगा और वह [(भुगतान किए गए प्रीमियमों की संख्या / देय प्रीमियम की कुल संख्या) * मृत्यु पर मिलनेवाला बीमित रकम] के बराबर होगी ।
पेड-अप पॉलिसी के तहत परिपक्वता पर बीमित रकम "मैच्युरिटी पेड-अप बीमित राशि" नामक एक योग को कम कर दी जाएगी और वह [(भुगतान किए गए प्रीमियमों की संख्या / देय प्रीमियम की कुल संख्या) * (परिपक्वता पर बीमित रकम) के बराबर होगी। )]।
योजना के सरेंडर करने पर:
अगर आपने कम से कम तीन लगातार वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान किया है, तो आप पॉलिसी को किसी भी समय आत्मसमर्पण कर सकते हैं। पॉलिसी के सरेंडर करने पर, एलआईसी द्वारा गारंटीड सरेंडर वैल्यू और स्पेशल सरेंडर वैल्यू में जो अधिक हो उसका सरेंडर वैल्यू के रूप में भुगतान करेगी।
स्पेशल सरेंडर वैल्यू समीक्षा योग्य है और IRDAI की पुर्व स्वीकृति से बीमाकर्ता द्वारा समय-समय पर निर्धारित किया जाता है।
पालिसी अवधि के दौरान भुगतान किया गया गारेंटीड सरेंडर मुल्य = (भुगतान किया गया कुल प्रीमियम) * (गारेंटीड सरेंडर वैल्यू फैक्टर)
यहाँ पर गारेंटीड सरेंडर वैल्यू फैक्टर प्रतिशत में बताए जाते हैं जो कि पालिसी अवधि और पालिसी वर्ष जिसमें पालिसी खरीदी गई है, उसपर निर्भर करता है.
फ्री लुक अवधि:
यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी के "नियम और शर्तों" से संतुष्ट नहीं है, तो वह पालिसी को 15 दिनों के भीतर रद्द कर सकता है। पालिसी रद्द करने के बाद पालिसी धारक को स्टैंप ड्यूटी और राइडर शुल्क काटकर बाकी रकम वापस कर दी जाती है।
Share:

Jeevan Shiromani (847)

Jeevan Shiromani (847)
Product Summary:
Jeevan Shiromani plan is a non-linked, with-profits, limited premium payment money back life insurance plan especially designed for targeted segment of High Net-worth Individuals.
Premium Payment Mode:
Yearly, Halfly, Quarterly, Monthly(ECS)
Term/Ppt:
14/10,16/12,18/14 and 20/16 Year:s
Minimum Entry Age:
18 Years completed
Maximum Entry Age:
55 Years (Nearer Birthday) for Term 14 51 Years (Nearer Birthday) for Term 16 48 Years (Nearer Birthday) for Term 18 45 Years (Nearer Birthday) for Term 20 Maximum Maturity Age:
69 Years (Nearer Birthday) for term 14 67 Years (Nearer Birthday) for term 16 66 Years (Nearer Birthday) for term 18 65 Years (Nearer Birthday) for term 20 Minimum Sum Assured:
Rs 1 crore (Multiple of 5 lakhs thereafter)
Maximum Sum Assured:
No Limit
Guaranteed Addition:
Rs 50/- per 1000 SA for 1st 5 years
Rs 55/- per 1000 SA for remaining PPT Policy Benefits:
On Death:
Death during 5 yrs: SA on Death
GA Death after 5 yrs :SA on Death GA+ LA * SA on Death * : 125 % of BSA or 10 times AP or 105 % of Premiums Paid
Survival Benefits:
For 14 yrs policy : 30 % of BSA in 10th and 12th year.
For 16 yrs policy : 35 % in 12th and 14th year.
For 18 yrs policy : 40 % in 14th and 16th year.
For 20 yrs policy : 45 % in 16th and 18th year.
Maturity time :
Remaining SA with GA+LA
Inbuilt Critical IIIness:
Benefit: 10 % of BSA on diagnosis of 15 Critical diseases Premium is deferred for 2 Years w/o interest.
Surrendered Value:
The Policy can be surrendered at any time during the policy term provided atleast 3 full years premiums have been paid.
Loan:
Loan Facility is available under this plan, after payment of premiums for at least 1 full years.

आपका शुभेच्छु
 सुभाष चन्द
Mob. -9759885268
*जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी*
Share:

Jeevan Shanti (850)

Jeevan Shanti (850)
प्रिय बंधुवर,
LIC ने आपके लिये  सिंगल प्रीमियम वाली एक अनूठी योजना *जीवन शांति* प्रस्तुत की हैं! जिसमे निवेश करने के 90 दिन बाद कभी भी जरूरत पड़ने पर आप अपना पैसा वापस ले सकते हैं या निवेश करने के 1 वर्ष बाद इस पर ऋण भी ले सकते हैं!( *नियम व शर्ते लागू )इस योजना में निवेश करते समय जो ब्याज दरे निश्चित होगी वह आजीवन उतनी ही गारंटेड मिलेगी तथा बैंको आदि में भविष्य में ब्याज दरे कम होने का कोई प्रभाव इस पर नहीं पड़ेगा! इस योजना में आपके पास यह विकल्प भी हैं की आप निवेश करते ही अगले माह से इसकी पेंशन लेना चाहे अथवा निवेश करने के 1 वर्ष बाद से लेकर 20 वर्ष बाद तक के 20 विकल्पों में यह पेंशन प्राप्त कर सकते है! जितने वर्ष बाद भी पेंशन लेंगे उसी के अनुसार मिलने वाली आजीवन पेंशन का निर्धारण होगा जो की लगभग इस प्रकार हैं-
1 वर्ष के बाद पेंशन लेने पर 6.95 % प्रति वर्ष
2 वर्ष के बाद पेंशन लेने पर 7.53 % प्रति वर्ष
3 वर्ष के बाद पेंशन लेने पर 8.16 %प्रति वर्ष
4 वर्ष के बाद पेंशन लेने पर 8.83 %प्रति वर्ष
5 वर्ष के बाद पेंशन लेने पर 9.18 %प्रति वर्ष
10वर्ष के बाद पेंशन लेने पर 12.83 %प्रति वर्ष
15वर्ष के बाद पेंशन लेने पर 16.95 %प्रति वर्ष
20  वर्ष के बाद पेंशन लेने पर 19.23  %प्रति वर्ष आजीवन पेंशन
इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 1.5 लाख हैं
*उदाहरण:*
*यदि 50 वर्ष का व्यक्ति 1018000 इन्वेस्ट करता है तो उसे तुरंत से 65600 वार्षिक पेंशन मिलेगी*।
 *किन्तु Deffered ऑप्शन के अंतर्गत उसे निम्न धनराशि मिलेगी:--
1 वर्ष बाद         69300 वार्षिक
5 वर्ष बाद        91800 वार्षिक
10 वर्ष बाद     128300 वार्षिक
15 वर्ष बाद     169500 वार्षिक
20 वर्ष बाद     192300 वार्षिक
*पॉलिसी लेते समय प्रवेश आयु* :-30  वर्ष से 79  वर्ष
*पेंशन लेने के विकल्प*:- पेंशन मासिक , त्रेमासिक, छमाही, वार्षिक
 निवेश पर GST 1.8%( Non Refundable), निवेश पर आयकर में 80C की छूट उपलब्ध!
 पेंशन भुगतान की राशि पर No TDS 
*महत्वपूर्ण बात यह है कि उपरोक्त दरों की जीवनपर्यन्त गारंटी है।*
जीवन शांति इस प्रकार की प्रथम योजना है जिसे आप अपनी पत्नी के अलावा माता-पिता, भाई-बहन, पोता- पोती के साथ संयुक्त रूप से भी लिया जा सकता है। पोता -पोती अपने दादा -दादी या नाना -नानी के साथ संयुक्त रूप से यह पालिसी लेकर उनके न रहने की अवस्था में उनकी आय पर निर्धारित अधिक दर पर पेंशन लेने के अधिकारी होंगे। यह उन सभी के लिए पेंशन का सर्वश्रेष्ठ विकल्प है जिन्होंने नौकरी में पेंशन का विकल्प नहीं ले रखा है या जिनको पेंशन नहीं मिलेगी केवल पी एफ मिलेगा।*
*यह योजना बहुत सीमित अवधि के लिये उपलब्ध हैं! अत: तुरंत अपने निवेश की योजना बनाये!*
जीवन शांति में निवेश  एक बार करने से ना तो FD की तरह  बार-बार Renew करवाने का झंझट, ना TDS कटने का भय और ना ही Renewal के वक्त कम ब्याज मिलने का नुकसान!  इसलिए आप भी तुरंत अपना निवेश Bank FD या अन्य किसी पहले किये गये निवेश से निकालकर  जीवन शांति में लगाये और जीवन भर गारंटीड ब्याज का आनन्द लें
*Note*:- कुछ वर्षो बाद वाले पेंशन लेने के विकल्प में बढ़ते हुऐ Risk Cover का लाभ भी मिलेगा!
                       धन्यवाद?
आपका शुभेच्छु
 सुभाष चन्द
Mob. -9759885268
*जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी*
Share:

Jeevan Lakshya (833)

Jeevan Lakshya (833)

एलआईसी की जीवन लक्ष्य योजना एक ट्रेडिशनल बचत योजना है, जो एक ही समय पर आपको सुरक्षा के साथ बचत भी प्रदान करता है। इस योजना के दौरान पालिसी धारक को मिलनेवाला मृत्यु लाभ वार्षिक इंस्टालमेंट में दिया जाता है, जो पालिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है। पालिसी धारक की मृत्यु के मामले में वार्षिक भुगतान के अलावा पालिसी अवधि के अंत में अतिरिक्त 110% की कवर राशि का भुगतान भी नॉमिनी को किया जाता है। इस योजना में आपको हर साल एलआईसी द्वारा घोषित किए गए बोनस का लाभ भी मिलता है।

इस योजना के साथ आप दो अतिरिक्त राइडर भी ले सकते हैं।

“दुर्घटना मृत्यु राइडर” और “दिव्यांग लाभ राइडर”
“न्यू टर्म अस्सुरैंस राइडर”

प्रारंभ तिथितालिका संख्याप्रोडक्ट का प्रकारबोनसयुआईएन
12 मार्च, 2015833एंडोमेंटहाँ512N289V01

एलआईसी जीवन लक्ष्य योजना काम कैसे करता है?

पालिसी खरीदते वक्त पालिसी धारक, कवर अमाउंट (बीमित रकम) और पालिसी की अवधि का चुनाव करता है। आपको प्रीमियम, पालिसी अवधि से तीन वर्ष कम तक भरना है(पालिसी अवधि-3 वर्ष)। अगर पालिसी धारक पूरे पालिसी अवधि तक जीवित रहता है तो, मैचुरिटी(परिपक्वता) पर पालिसी धारक को उसके द्वारा चुना हुआ बीमित रकम और जमा हुआ बोनस वापस मिलता है। अगर पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी अवधि के दौरान हो जाती है तो, मृत्यु लाभ के रूप में नॉमिनी को बीमित रकम का 10% वार्षिक इंस्टालमेंट के तौर पर दिया जाता है। इसके साथ ही पालिसी अवधि के अंत में बीमित रकम का 110%(रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडिशन बोनस के साथ) नॉमिनी को दिया जाता है।

इसे ठीक से समझने के लिए, एलआईसी जीवन लक्ष्य योजना की कार्यप्रणाली को हम उदहारण के साथ समझायेंगे,

राहुल (उम्र 30 वर्ष) यह प्लान 20 वर्ष के लिए 5 लाख बीमित रकम के साथ खरीदता है। इसके लिए वह नियमित रूप से वार्षिक प्रीमियम देता है। इस पालिसी के हिसाब से उसका वार्षिक प्रीमियम Rs. 28,107(कर सहित) होगा। उसे इस प्रीमियम को 17 साल की अवधि तक भरना होगा। प्रीमियम भरने के अवधि=(पालिसी अवधि - 3 वर्ष)

सिनेरिओ(परिदृश्य1): 10 प्रीमियम भरने के बाद राहुल की मृत्यु हो जाती है। इस मामले में, राहुल के नॉमिनी को मृत्यु लाभ इस प्रकार मिलेगा,

बीमित रकम का 10% अर्थात Rs. 50,000(5 लाख का 10%= Rs. 50,000)
यह रकम वार्षिक आय लाभ  के रूप में हर वर्ष नॉमिनी को मिलेगा। यह लाभ नॉमिनी को पालिसी के ग्यारहवें वर्ष (अर्थात मृत्यु के अगले वर्ष )से शुरू होगा और उन्नीसवें वर्ष(मैचुरिटी से एक वर्ष पहले) तक मिलेगा।

मैचुरिटी(परिपक्वता) पर, बीमित रकम का 110% अर्थात Rs. 5.5 लाख (5 लाख का 110%=5.5 लाख) नॉमिनी को मिलेगा। इसके अतिरिक्त सिंपल रीवर्जनरी बोनस और फाइनल  एडीशन बोनस जो की एलआईसी द्वारा घोषित किया जाता है, उसका भी भुगतान नॉमिनी को किया जाएगा।

सिनेरिओ(परिदृश्य2): अगर राहुल पालिसी अवधि (20 वर्ष) के अंत तक जीवित रहते हैं तो,
इस मामले में राहुल को, बीमित रकम(Rs. 5 लाख) और जमा हुआ  सिंपल रीवर्जनरी बोनस और फाइनल  एडीशन बोनस का भुगतान किया जाएगा। और योजना समाप्त हो जाएगी।

तो, इस योजना के लाभ इस प्रकार हैं,

मैचुरिटी(परिपक्वता) लाभ: अगर पालिसी धारक ने बचे हुए सारे प्रीमियम भरे हैं और वो जीवित है तो, पालिसी मैच्योर(परिपक्व) होने पर उसे बीमित रकम +  सिंपल रीवर्जनरी बोनस + फाइनल  एडीशन बोनस(कुछ है  तो) का भुगतान किया जाएगा।

मृत्यु लाभ: अगर  पालिसी अवधि में पालिसी धारक की मृत्यु होती है और उसने अपने मृत्यु तक के सारे प्रीमियम का भुगतान किया है तो उसे, “मृत्यु पे बीमित रकम” + जमा हुआ सिंपल रीवर्जनरी बोनस + फाइनल  एडीशन बोनस(कुछ है  तो) का भुगतान एलआईसी द्वारा होगा।

यहाँ पर “मृत्यु पर बीमित रकम” का अर्थ निम्नलिखित का योग होता है:

बीमित रकम का 10% वार्षिक आय लाभ  के रूप में हर वर्ष नॉमिनी को मिलता है। यह मृत्यु के अगले वर्ष से शुरू होता है और मैचुरिटी से एक वर्ष पहले तक मिलता है।

पूर्ण अस्योर्ड रकम:
मैचुरिटी(परिपक्वता) पर, बीमित रकम का 110% नॉमिनी को मिलता है।

बोनस:
इसके अतिरिक्त सिंपल रीवर्जनरी बोनस और फाइनल  एडीशन बोनस जो की एलआईसी द्वारा घोषित किया जाता है, उसका भी भुगतान नॉमिनी को किया जाता है।

नॉमिनी को दिया गया मृत्यु लाभ, अब तक भरे हुए प्रीमियम से 105% से कम नहीं होना चाहिए।
Share:

Feature 3

Contact Form

Name

Email *

Message *

Followers

Search This Blog

Translate

Ad Banner

Popular Posts

Recent Comments

Recent

Recent Posts

Unordered List

  • Lorem ipsum dolor sit amet, consectetuer adipiscing elit.
  • Aliquam tincidunt mauris eu risus.
  • Vestibulum auctor dapibus neque.

Pages

Theme Support

Need our help to upload or customize this blogger template? Contact me with details about the theme customization you need.